अपने खाते में सेव किए गए डेटा से, सभी Google सेवाओं पर अपने मनमुताबिक बेहतर अनुभव पाने में मदद मिलती है. चुनें कि किन सेटिंग के आधार पर आपके Google खाते में डेटा सेव किया जाए.
YouTube पर गतिविधियों का इतिहास
इस सेटिंग के चालू होने पर, YouTube पर आपके देखे गए वीडियो और आपके खोजे गए कॉन्टेंट की जानकारी सेव होती है. इसकी मदद से, आपको बेहतर सुझाव दिए जाते हैं, आपकी पिछली गतिविधि याद रखी जाती है, और इसके अलावा भी बहुत कुछ किया जाता है. ज़्यादा जानें