अपने खाते में सेव किए गए डेटा से, सभी Google सेवाओं पर अपने मनमुताबिक बेहतर अनुभव पाने में मदद मिलती है. चुनें कि किन सेटिंग के आधार पर आपके Google खाते में डेटा सेव किया जाए.
वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि
इस सेटिंग के चालू रहने पर, Google साइटों और ऐप्लिकेशन पर की गई आपकी गतिविधि और इससे जुड़ी जानकारी सेव की जाती है, जैसे कि जगह की जानकारी. इससे हमें Maps, Search, और Google की अन्य सेवाओं पर, आपको बेहतर सुझाव देने, आपकी दिलचस्पी के मुताबिक अनुभव देने, और तेज़ी से खोज करने की सुविधा देने में मदद मिलती है. ज़्यादा जानें
